किशनगंज: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज सदर प्रखंड के बेलवा हाई स्कूल मैदान में अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल में घुसपैठ बता रहे हैं. उनसे मुसलमानों को डराया जा रहा है. जबकि सीमांचल में रहने वाले लोग भारतीय मूल नागरिक हैं. इसके अलावा उन्होंने राजद पर मुसलमानों के प्रति असहिष्णु होने का भी आरोप लगाया है.
इसके अलावा ओवैसी ने कहा कि वो लोग 10 साल तक क्यों सो रहे थे? वह हमेशा सीमांचल के लोगों को घुसपैठिया कहते हैं. औवेसी ने कहा कि मोदी ने मुसलमानों का नाम लेकर कहा कि हम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं. वे सीएए-एनआरसी लागू करके हमें नागरिकता से वंचित करना चाहते हैं।’ मोदी ने कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण खत्म किया जाएगा. कृपया लोग इस पर ध्यान दें. इससे साबित होता है कि वे एनआरसी के जरिये परेशानी पैदा करना चाहते हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना में मुस्लिम समुदाय में सुरजापुरी मुसलमानों और शेरशाहाबादी बिरादरी मुसलमानों को आबादी के हिसाब से उतनी नौकरियां नहीं दी गईं, जितनी मिलनी चाहिए. एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि संसद का आखिरी सत्र हुआ. जिसमें नरेंद्र मोदी की सरकार में बहस छिड़ गई. 22 जनवरी भारत की वो तारीख थी. जब AIMIM पार्टी ने ही संसद में अयोध्या मंदिर को लेकर तारीख पर विरोध जताया था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाने का आरोप लगाया, जिसे बीजेपी और आरएसएस ने शहीद कर दिया.
वहीं, औवेसी ने कहा कि ये तीर नहीं बल्कि मोदी का फूल है. वह जदयू के लिए काम कर रहे हैं और मोदी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जावेद आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी मुद्दे पर संसद में आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, सीमांचल के हक और अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा.