चौकी इंचार्ज ने थाने में महिलाओं के सामने बिना पैंट पहने कुर्सी पर बैठाया, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर सिर्फ अंडरवियर पहने अपनी कुर्सी पर बैठा हुआ है। पुलिस चौकी में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद हैं। इन सबके बीच सब इंस्पेक्टर अर्धनग्न अवस्था में बड़े आराम से आराम फरमाते हुए नजर आ रहे हैं
मामला उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के चौकी कोलुहा गढ़ा का है। यहां सब इंस्पेक्टर राम निवास यादव चौकी इंचार्ज हैं। पुलिस चौकी परिसर में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। धार्मिक कार्यक्रम में कलश यात्रा के लिए महिलाएं एकत्रित हुई थीं। इस दौरान वे सभी चौकी परिसर में बैठकर भजन कीर्तन कर रही थीं। सामने चौकी इंचार्ज राम निवास अर्धनग्न अवस्था में कुर्सी पर आराम से बैठे थे। उनके शरीर पर कपड़ों के नाम पर सिर्फ अंडरवियर था। वह बेफिक्र होकर मोबाइल चला रहे थे।
दरोगा को इस हालत में देख महिलाएं शर्मसार हो रही थीं। किसी ने दरोगा की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस की फजीहत हो गई। वीडियो जिले के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना तक पहुंचा। उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल दरोगा राम निवास को चौकी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने इस मामले की जांच सीओ बीघापुर माया राम को सौंपी है।
संबंधित खबरें
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Top Position Machines To Participate In & Win On-line For Real Cash In 2025
रविवार को दरोगा राम निवास का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपनी हरकत पर सफाई देते नजर आ रहे हैं। वह वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि यह सुबह की बात है। चौकी में नहाने की जगह खुले में है। वह नहाने आए थे, तभी बिजली चली गई। बिजली आने का इंतजार करते हुए हम कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाने लगे, उसी समय किसी ने यह वीडियो बना लिया।