SASARAM: बिहार में बेखौफ अपराधी आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चिढ़ा रहे हैं. ताजा मामला रोहतास के सासाराम से सामने आया है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी सेंटर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, डेहरी के इराकोटा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने सीएसपी केंद्र के अंदर घुसकर 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये और सीएसपी केंद्र का शटर बाहर से बंद कर फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. एएसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भोजपुर की तरह भाग गये. पुलिस टीम गठित कर इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबरें
- बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत, जानें 2025 में कितने दिन की मिलेगी छुट्टी
- मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने के बयान पर बोले संतोष सुमन, हमें कितने बच्चे चाहिए, यह तय करने की आजादी है
- मोदी के हनुमान चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, दुनिया की कोई ताकत संविधान को नहीं बचा सकती…
- मोकामा में जमीन विवाद में हत्या, विरोध में व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें, बहन पर भाई की हत्या का आरोप
- चाकू की नोंक पर युवती से जबरन दुष्कर्म, गांव के ही अरबाज ने किया गंदा काम