SASARAM: बिहार में बेखौफ अपराधी आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चिढ़ा रहे हैं. ताजा मामला रोहतास के सासाराम से सामने आया है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी सेंटर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, डेहरी के इराकोटा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने सीएसपी केंद्र के अंदर घुसकर 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये और सीएसपी केंद्र का शटर बाहर से बंद कर फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. एएसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भोजपुर की तरह भाग गये. पुलिस टीम गठित कर इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबरें
- बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन, विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
- किशनगंज में राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग से अचानक उठा धुआं, यात्रियों में हड़कंप
- Reels रील बनाने के जुर्म में जेल जाने की तैयारी में एक शख्स ने चलती ट्रेन में सीट कवर फाड़ना शुरू कर दिया
- PM Modi ने Nitish Kumar को नहीं दिया मिलने का टाइम? BJP की तरफ से आई सफाई !मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- BPSC छात्रों के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी, कहा- कड़ाके की ठंड में पानी डालना और लाठीचार्ज करना अमानवीय