नवनियुक्त 25 हजार शिक्षकों को 13 को मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा नियुक्ति पत्र:
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित 25 हजार शिक्षकों को 13 जनवरी को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी दिन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किये जायेंगे. इसमें बचे शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
इसके साथ ही पहले चरण में पूरक परिणाम वाले 2772 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी प्रमंडलों और जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिये हैं. बीपीएससी द्वारा प्रथम चरण में नियुक्त शिक्षकों को 2 नवंबर 2023 को गांधी मैदान समेत अन्य जिलों में औपबंधिक नियुक्ति पत्र भी दिया गया. इसी तर्ज पर दूसरे चरण में भी कार्यक्रम की योजना बनाई गयी है. दूसरे चरण में 92 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जिनकी काउंसलिंग जिलों में चल रही है.
संबंधित खबरें
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Best You Sweepstakes Hazardní podniky Nejnovější Sweeps Hazardní podnikové webové stránky 2025
- Top Position Machines To Participate In & Win On-line For Real Cash In 2025
पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को जिलों से बसों से भेजा जाएगा. 600 से अधिक बसों से शिक्षकों को पटना लाया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छह जनवरी को विभाग में बैठक तय की गयी है. इसमें पटना समेत छह प्रमंडल के 29 जिलों से शिक्षक गांधी मैदान आयेंगे. तीन प्रमंडलों भागलपुर, कोसी और पूर्णिया के सभी जिलों के शिक्षक गांधी मैदान नहीं आयेंगे. उन्हें जिले में ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. 13 को पटना, नालन्दा और वैशाली जिले के सभी चयनित शिक्षक पटना आयेंगे.