नई दिल्ली: साल 2024 शुरू हो चुका है और इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. इस संबंध में केंद्र की मोदी सरकार ने जनता से सुझाव मांगे हैं. सूत्रों की मानें तो चुनावी साल होने के कारण केंद्र की मोदी सरकार कोई बड़ा ऐलान नहीं करने जा रही है. सुझाव मांगे जाने पर हजारों लोगों ने ईमेल के जरिए और वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दिए हैं. कुछ सुझावों को पढ़ने के बाद यह काफी दिलचस्प लगता है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी ने कहा है कि जिनके घर में दो से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए. उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए. नौकरी नहीं मिलती और प्रमोशन भी नहीं मिलता.