HomeTrendingनये साल पर पटना के मरीन ड्राइव पर भीड़, 9 KM तक...

नये साल पर पटना के मरीन ड्राइव पर भीड़, 9 KM तक भीषण जाम, गोलंबर पर गाड़ियां खड़ी कर घूमने लगे लोग.

पटनावासियों ने नये साल का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. जो लोग 31 दिसंबर की रात होटल या रिसॉर्ट में जाकर पार्टी नहीं मना सके, वे पटना के महावीर मंदिर, चिड़ियाघर, मरीन ड्राइव और अटल पथ पर घूमकर जमकर जश्न मनाते दिखे. सुबह से ही पटना के महावीर मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. उधर, पटना के विभिन्न पार्कों में भी लोग नये साल की पार्टियां मनाते दिखे. इको पार्क, बुद्धा पार्क, जू समेत आसपास का इलाका गुलजार रहा. ताजा अपडेट के मुताबिक दीघा गोलंबर से लेकर गंगा पथ होते हुए गोलघर के पास तक भीषण जाम लगा हुआ है. लोग जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर इधर-उधर घूमने लगे. इसके चलते 9 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया।

सड़कों पर गाड़ियाँ सुचारु रूप से चल रही थीं। पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधे से एक घंटे का समय लग गया। जाम ने नए साल का जश्न मनाने निकले वाहन चालकों को परेशानी में डाल दिया। देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। अधिकतर लोग निजी वाहनों में थे. मंदिरों में भगवान के दर्शन के बाद सभी जेपी गंगा पथ, इको पार्क और चिड़ियाघर पहुंचे. पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण लोगों ने अपने वाहन मंदिर व मुख्य सड़क पर पार्क कर दिये. राजबंशी नगर हनुमान मंदिर में सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसके कारण नेहरू पथ पर चिड़ियाघर से लेकर लोहिया पथ चक्र 1 तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दोपहर तीन बजे के बाद गंगा पथ पर जाम लग गया. लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर परिवार के साथ टहलने निकल गये.

दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक सड़क दोनों ओर से वाहनों से पटी हुई थी. वाहन चालकों को वहां से निकलने में एक घंटा लग गया। दोपहर में इको पार्क के साथ ही इस्कॉन मंदिर के पास बुद्ध मार्ग पर दिनभर जाम लगा रहा। नये साल पर भीड़भाड़ को देखते हुए पटना में ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी ट्रैफिक व्यवस्था करने का दावा किया था. भीड़ बढ़ने पर प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी, लेकिन सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी.

ये भी पढ़े👉

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Admin
Adminhttp://99bihar.xyz
99Bihar बिहार के हिंदी की न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन हिंदी खबर देखने के लिए विजिट करें !.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments