MOTIHARI: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब अपराधी अपनी काली करतूतों को अंजाम न देते हों. इसी क्रम में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है जहां घर के बाहर खड़े एक युवक पर दो बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी जिले के पताही थाना क्षेत्र के गुनाही गांव में गैंगवार में अविनाश सिंह उर्फ ननकू सिंह की हत्या कर दी गयी. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस घटना वाले रूट पर लगे सीसीटीवी खंगालती रही. फिलहाल घटना स्थल से 12 खोखे बरामद हुए हैं, जिनमें से तीन खोखे अलग-अलग हैं, जो पुलिस को 9 एमएम पिस्टल के बताए जा रहे हैं. आशंका है कि मृतक ने अपने हथियार से फायरिंग भी की है और पुलिस उसके हथियार की तलाश कर रही है.
इसके साथ ही पोस्टमार्टम के समय डॉक्टर को ननकू के शरीर से 6 गोलियों के निशान मिले. इस संबंध में एसपी कामतेश कुमार मिश्र का कहना है कि गैंगवार में हत्या की गयी है और पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है. कांड का पर्दाफाश करने के लिए पकड़ी दयाल डीएसपी सुबोध कुमार राय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
इधर, इस घटना के संबंध में नाको के छोटे भाई स्वतंत्र सिंह ने बताया कि वह गांव के शंभु राय के दरवाजे पर लापता था, उसके अलावा पांच और लोग थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद उन्होंने अपनी जान बचाई. भागने के दौरान वह गांव के शंकर सहनी के दरवाजे पर गिर गया, जब उसकी हालत की जानकारी मिली तो लोग उसे इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने लगे, लेकिन मोतिहारी जाने के क्रम में भंडार चौक पर ही उसकी मौत हो गयी.