शरीर हिट पुष्ट बदन पर खाकी वर्दी नेम प्लेट के साथ मोटरसाइकिल भी बुलेट उस पर आगे महासचिव और पीछे पुलिस लिखा हुआ मूछ में ऐसा कड़क पन कि असली दारोगा लगे लेकिन निकला व फर्जी दारोगा पटना पुलिस ने इस फर्जी दारोगा को धर दबोचा !
गजब कहानी है इस फर्जी दारोगा की तभी लगातार परीक्षा दे रहा था दरोगा बनने के लिए जब पास नहीं हो पाया तो वर्दी खरीदी और पहनकर बन गया दारोगा दो लाख की वर्दी खरीदी और अगले दिन से वसूली शुरू कर दी !पटना के राम कृष्ण नगर थाना इलाके में वर्दी पहनते थे !
ब्यान में विपिन पासवान ने कहा मेरा शौक था वर्दी पहनना वर्दी पहन के अपना जो है शौक था पहन लिए वर्दी लिए थे चिरैया टाल से में लाया बर्दी सिलवा के पहनते थे !
संबंधित खबरें
- अमित शाह बीजेपी नेताओं को नया टास्क देने बिहार आ रहे हैं, सख्त तेवरों के साथ लेंगे क्लास
- बिहार में पवित्र रिश्ता तार-तार हुआ, भाई ने ही बहन को मोबाइल दिखाने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार
- सीएम नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ी, आज के सभी कार्यक्रम रद्द, बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे
- 4 बदमाशों ने 2 बच्चों की मां को बगीचे में ले जाकर किया गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
- बिहार के जल संसाधन मंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, 6650.33 करोड़ रुपये की बाढ़ नियंत्रण योजनाओं को मंजूरी देने का किया अनुरोध
- मैं 2 लाख का वर्दी लाया था 2 लाख का गम नहीं है मुझे है मुझे शौक था वर्दी पहनने का मैं वर्दी पहन लिया उसके लिए जो है कोई दिक्कत नहीं गया गया हमको शौक था वर्दी कोई मुझे दिया है वो खरीद के हमको जो वर्दी सिलवाए हम वहा एक लाख लगा उसका सिलवाने में !
- काला जादू करने वाला तांत्रिक निकला करोड़पति, 18 लाख से ज्यादा कैश बरामद, बहनों के बीच हुई लड़ाई में सामने आई सच्चाई
हम दरभंगा डिस्ट्रिक्ट के बीएमपी 13 के पास के रहने वाले हैं ! मैं यह वर्दी छह महीना से पहने हुए हैं हम सर कोई भी अच्छे आदमी को नहीं पकड़ते थे जो दारू बेचता है या इस सब तरह के आदमी को जो है हम देखते थे कि वह किसी प्रकार से गलत हो तब जाकर कुछ करते थे ।
इस फर्जी दारोगा का नाम विपिन पासवान है यह दरभंगा का रहने वाला है जिस मकान में किराए पर रह रहा था उसके मकान मालिक से पैसे की ठगी करके बुलेट मोबाइल और कई चीजें खरीद ली पिछले कई महीनों से उसने मकान का किराया भी नहीं दिया था पैसों के नाम पर बस मकान मालिक का धोस दिया करता था !
- डिजिटल कंडोम’ भी मार्केट में आ गया है, यह कैसे काम करता है?
- मकान मालिक ने कहा – एक डेढ़ महीना से मेरे घर पर इनका जाना नहीं हो रहा था और कभी कभी खाली शाम के शाम आते थे फोन करते थे रेंट के लिए रेंट दीजिए तो बोलते थे कि अभी हमारा ड्यूटी जो है ट्रांसफर अलग हो गया है !
तो हम कुछ पैसा देकर फिर पटना ट्रांसफर कराए हैं तो पैसे की दिक्कत हो गई है तो भैया तो आप हर दिन इधर उधर घूमते रहते हैं तो आप कब ड्यूटी जाते हैं तो बोले कि मेरा ड्यूटी एडीजी ऑफिस में मात्र दो घंटा का रहता है ज्यादा ड्यूटी करना नहीं रहता है !
उसके बाद हुआ क्या अगल बगल किसी को मोटरसाइकिल दिलाने के नाम पर किसी को मोबाइल दिलाने के नाम नाम पर गरीब गुरवा लोगों को ठग लिए 5000 10000 हजार तो वो लोग हमें कंप्लेन करते थे !
लोग आपके यहां एक रहते हैं बर्दी वाले सिपाही दरोगा जी वो पैसा वैसा मेरा बाकी है तो बोल के देवा दीजिए तो इनको बोले कि भाई आप लोग है जो पैसा का है इनको देते इतना अच्छा वेतन मिलता है तो क्या परेशानी है कि पैसा नहीं दे रहे हैं पैसा दे दीजिए । गरीब क्यों ठगते हैं नहीं तो मेरा रूम खाली कर दीजिए हमें शिकायत हो रहा है मेरा घर का खाली करने के नाम पर और फिर चाबी खो जाने के नाम पर कि चाबी मेरा खो गया गाली गलोज करने लगे !
पुलिस की वर्दी में मौजूद यह फर्जी दारोगा रोज अलग-अलग जगहों में वसूली कर रहा था पुलिस को इसकी जब जानकारी मिली तो पुलिस ने जाल बिछाया और जब पूछताछ शुरू की गई वह फस गया और फिर उसे थाना लाया गया दिनांक 27 -10- 24 को समय करीब 18:30 बजे सूचना मिली !
ए के सिंह थाना sho ने कहा कि रामकृष्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्ध विधानता होटल के पास एक व्यक्ति पुलिस की बर्दी में कुछ लोगों को डरा धमका रहा है उस सूचना पर कारवाई करते हुए पहुंचा गया तो देखा गया कि एक व्यक्ति पुलिस की बर्दी में बगल में पुलिस लिखा बुलेट लगा कर के लोगों से नोक झोक कर रहे हैं !
- बिहार में वहशी दरिंदों की करतूत: 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, मौके पर ही मौत
- जब उनसे पूछ ताछ किया तो संदिग्ध लगा तो उन्हें थाना लाया गया थाना लाने के बाद उनसे पूछा गया तो उनका उन्होंने अपना नाम विपिन कुमार पासवान पिता श्री रामविलास पासवान साकिन डी छपरा थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा बताया पूछताछ के कर्म में उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले छ महीने से वो सोरंग में किराए के मकान में रहकर फर्जी दरोगा बनकर लोगों से वसूली काम कर रहे हैं ।
आगे अवश्य कारवाई की जा रही है और बताया जा रहा है कि ये भी हम लोग को पता चला है कि ₹ लाख दो सवा लाख में उनको किसी ने वर्दी खरीद के दिया था बोला था कि आप को नौक दिया इन सब चीजों के बारे में मैं जांच पड़ताल रहा हूं जो भी सामने आएगा मैं आप लोगों को सब चीज बताऊंगा ।
फर्जी दारोगा की ये दलील है कि वो अच्छे लोगों को नहीं पकड़ता था उन लोगों पर उसकी नजर थी जो शराब बेच रहा था लेकिन खुद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया गौर तलब है कि बिहार में फर्जी पुलिस कर्मियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में देखना है कि पुलिस प्रशासन कैसे इन मामलों में सख्ती परती है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
-
नवादा में खेलते समय बच्चे ने मुंह में ठूस लिया सांप: मां ने देखा तो बाहर निकाला, माता-पिता अस्पताल पहुंचे, 10 महीने का है बच्चा
-
“बाजपट्टी में जर्जर पुलों के निर्माण को लेकर राजद नेत्री का अनशन सफल, प्रशासन ने दिए दिसंबर तक निर्माण के आश्वासन”
-
Lalu Yadav : Bihar में सामाजिक न्याय से जंगलराज तक