HomeBIHAR NEWSनौकरी के साथ अच्छी कमाई के आइडिया | 5 ideas to earn...

नौकरी के साथ अच्छी कमाई के आइडिया | 5 ideas to earn good money with a job || Ideas to earn money

दोस्तों नौकरी करने के साथ-साथ हम अपने फ्री टाइम में क्या करते हैं यह डिसाइड करता है कि आगे जाकर हमारा फ्यूचर या हमारा करियर क्या होगा क्या हम बाकियों से आगे निकल पाएंगे या एवरेज बनकर ही रह जाएंगे क्योंकि टाइम एक ऐसा एसेट है जिसे पैसों से भी ऊपर रखा जाता है पैसों को तो हम जितना मर्जी बढ़ा सकते हैं लेकिन टाइम को कभी नहीं बढ़ा सकते इसलिए आज हम आपको पांच ऐसे तरीके बताने वाले हैं !

जो आप खाली टाइम में कर सकते हैं और अगर आप इनको लगातार करते हो तो ये आगे जाकर आपका करियर भी बन सकते हैं नंबर वन कुकिंग दोस्तों फूड स्किल जो हमें सिर्फ घर तक ही सीमित रहने वाली स्किल लगती है इसका असली पोटेंशियल क्या है फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री आज के टाइम में वन ऑफ द लार्जेस्ट इंडस्ट्री बन चुकी है और आने वाले टाइम में इसकी रीच 535 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है फ्री टाइम में कुछ यूनिक बनाना सीखकर और अच्छी मार्केटिंग स्किल्स लेकर आप चाहो तो इसे एक बिजनेस बनाकर इसे बहुत आगे तक ले जा सकते हो और ध्यान देना कि हम यहां फूड की बात कर रहे हैं!

तो इसका मतलब यह नहीं है कि ये आईडिया सिर्फ लेडीज के लिए है बल्कि जेम्स भी फ्री टाइम में इसे अपना नया करियर ऑप्शन बना सकते हैं और वैसे ही भी आपको पता ही है कि इंटरनेट पर टेस्टी कोड ऑफ मार्केटिंग कितनी तेजी से वायरल हो जाती है और आपने इसके कई एग्जांपल्स भी देखे होंगे नंबर टू इंग्लिश कहने को तो इंग्लिश सिर्फ एक लैंग्वेज है लेकिन इस लैंग्वेज में इतना पोटेंशियल है कि यह आपका करियर भी बन सकती है क्योंकि एक नई लैंग्वेज अपॉर्चुनिटी के नए दरवाजे खोलती है अगर आपको इंग्लिश आती है !

तो आप सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ऑल ओवर द वर्ल्ड कहीं भी काम करने में एलिजिबल हो क्योंकि इंग्लिश ही एक ऐसी लैंग्वेज है जो किसी भी कंट्री की ऑफिशियल लैंग्वेज के बाद बोली और समझी जाती है अगर कोई इंसान फ्लूएंट इंग्लिश बोलता है तो उसे बाकी लोग इंटेलिजेंट मानते हैं!

और उसकी तारीफ भी करते हैं और जिस जि एंप्लॉई को अच्छी इंग्लिश आती है उसे सेल्स और बिजनेस मीटिंग्स में आगे रखा जाता है जिससे उनके प्रमोशन के चांसेस बढ़ जाते हैं इसलिए अपने फ्री टाइम का इस्तेमाल आप इंग्लिश सीखने में भी कर सकते हैं आप चाहे तो कोई कोचिंग सेंटर जवाइन कर सकते हो या फिर  इन्वेस्टिंग इन्वेस्टिंग का मतलब तो आप सब जानते ही होंगे कि कहीं पर अपना पैसा लगाना और वहां से पैसा कमाना इसमें म्यूचुअल फंड स्टॉक एसआईपी ये सब चीजें शामिल होती हैं लेकिन आप शायद सोचते होंगे कि इन्वेस्टमेंट मेरे बस की बात नहीं है!

और मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है लेकिन इन्वेस्टमेंट सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं होता और इन्वेस्टमेंट की और भी डेफिनेशन होती हैं जिन पर अक्सर लोगों का ध्यान ही नहीं जाता उसमें सबसे पहले है कि आपकी अपने आप पर की गई इन्वेस्टमेंट आप सोच रहे होंगे कि क्या होता है तो आपको बता दें कि खुद पर इन्वेस्ट करना एक प्रैक्टिस है और आपका एक्सपीरियंस आपकी इनकम और वैल्यू बढ़ाने में हेल्प करती है ये आप चार तरीकों से कर सकते हैं खुद की हेल्थ पर ध्यान देकर खुद को एकजुट करके दूसरे लोगों से रिलेशंस बनाकर और नई हैबिट्स डेवलप करके इन चारों एरियाज पर अगर आप फ्री टाइम देते हो !

तो आप जरूर फास्ट ग्रो करोगे नंबर फोर फैशन डिजाइनिंग दोस्तों इस स्किल को सीखकर आप सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि फेम भी कमा सकते हो जहां लोग आपकी डिजाइनिंग देखकर आपकी तारीफ करेंगे ये वो इंडस्ट्री है जो हर साल 12 पर से ग्रो कर रही है क्योंकि फैशन एक ऐसी चीज है जिसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता हर बार कोई ना कोई यूनिक डिजाइन मार्केट में आता रहता है तो उसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है इसमें सबसे पहले रिटायरमेंट क्रिएटिविटी होती है यानी आप जितने क्रिएटिव होते हो उतनी सक्सेस आपको मिलती है तो यहां भी आप अपना फ्री टाइम देकर अच्छी तरह कर सकते हो और यह सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं बल्कि लड़कों के लिए ये भी एक अच्छा ऑप्शन है!

नंबर फाइव डिजिटल मार्केटिंग ये भी एक ऐसी स्किल है जिसकी आज बहुत डिमांड है ये तो आप जानते ही हैं कि आजकल हम डिजिटली कितना ग्रो कर चुके हैं और हर कंपनी अपने आप को डिजिटली आगे लेकर जा रही है तो कोई ऐसा इंसान जो उन्हें डिजिटली हेल्प करके उनकी सेल्स बढ़ाने के लिए उनकी मदद कर सकता है तो ऐसे लोगों की वे तलाश में रहते हैं और उन्हें वे अच्छी कीमत पर हायर भी करते हैं तो आप अपने फ्री टाइम में इस स्किल को भी सीख सकते हो क्योंकि ये एक फ्यूचर स्किल है !

और इसका स्कोप फ्यूचर में घटेगा नहीं बल्कि और ज्यादा बढ़ेगा और इससे जुड़ा हुआ काम आप घर बैठकर आप आसानी से कर सकते हो तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस वीडियो से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा! हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं! धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Admin
Adminhttp://99bihar.xyz
99Bihar बिहार के हिंदी की न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन हिंदी खबर देखने के लिए विजिट करें !.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments