HomeBIHAR NEWSFake Inspector: Patna में निकला फर्जी दारोगा, नहीं निकला Exam तो वर्दी...

Fake Inspector: Patna में निकला फर्जी दारोगा, नहीं निकला Exam तो वर्दी सिला ली और करने लगा वसूली

शरीर हिट पुष्ट बदन पर खाकी वर्दी नेम प्लेट के साथ मोटरसाइकिल भी बुलेट उस पर आगे महासचिव और पीछे पुलिस लिखा हुआ मूछ में ऐसा कड़क पन कि असली दारोगा लगे लेकिन निकला व फर्जी दारोगा पटना पुलिस ने इस फर्जी दारोगा को धर दबोचा !

गजब कहानी है इस फर्जी दारोगा की तभी लगातार परीक्षा दे रहा था दरोगा बनने के लिए जब पास नहीं हो पाया तो वर्दी खरीदी और पहनकर बन गया दारोगा दो लाख की वर्दी खरीदी और अगले दिन से वसूली शुरू कर दी !पटना के राम कृष्ण नगर थाना इलाके में वर्दी पहनते थे !

ब्यान में विपिन पासवान ने कहा मेरा शौक था वर्दी पहनना वर्दी पहन के अपना जो है शौक था पहन लिए  वर्दी लिए थे  चिरैया टाल से में लाया बर्दी सिलवा के पहनते थे !

हम दरभंगा डिस्ट्रिक्ट के बीएमपी 13 के पास के रहने वाले हैं ! मैं यह वर्दी छह महीना से पहने हुए हैं हम सर कोई भी अच्छे आदमी को नहीं पकड़ते थे जो दारू बेचता है या इस सब तरह के आदमी को जो है हम देखते थे कि वह किसी प्रकार से गलत हो तब जाकर कुछ करते थे ।

इस फर्जी दारोगा का नाम विपिन पासवान है यह दरभंगा का रहने वाला है जिस मकान में किराए पर रह रहा था उसके मकान मालिक से पैसे की ठगी करके बुलेट मोबाइल और कई चीजें खरीद ली पिछले कई महीनों से उसने मकान का किराया भी नहीं दिया था पैसों के नाम पर बस मकान मालिक का धोस दिया करता था !

तो हम कुछ पैसा देकर फिर पटना ट्रांसफर कराए हैं तो पैसे की दिक्कत हो गई है तो भैया तो आप हर दिन इधर उधर घूमते रहते हैं तो आप कब ड्यूटी जाते हैं तो बोले कि मेरा ड्यूटी एडीजी ऑफिस में मात्र दो घंटा का रहता है ज्यादा ड्यूटी करना नहीं रहता है !

उसके बाद हुआ क्या अगल बगल किसी को मोटरसाइकिल दिलाने के नाम पर किसी को मोबाइल दिलाने के नाम नाम पर गरीब गुरवा लोगों को ठग लिए 5000 10000 हजार तो वो लोग हमें कंप्लेन करते थे !

लोग आपके यहां एक रहते हैं बर्दी वाले सिपाही दरोगा जी वो पैसा वैसा मेरा बाकी है तो बोल के देवा दीजिए तो इनको बोले कि भाई आप लोग है जो पैसा का है इनको देते इतना अच्छा वेतन मिलता है तो क्या परेशानी है कि पैसा नहीं दे रहे हैं पैसा दे दीजिए । गरीब  क्यों ठगते हैं  नहीं तो मेरा रूम खाली कर दीजिए हमें शिकायत हो रहा है मेरा घर का खाली करने के नाम पर और फिर चाबी खो जाने के नाम पर कि चाबी मेरा खो गया गाली गलोज करने लगे !

पुलिस की वर्दी में मौजूद यह फर्जी दारोगा रोज अलग-अलग जगहों में वसूली कर रहा था पुलिस को इसकी जब जानकारी मिली तो पुलिस ने जाल बिछाया और जब पूछताछ शुरू की गई वह फस गया और फिर उसे थाना लाया गया दिनांक 27 -10- 24 को समय करीब 18:30 बजे सूचना मिली !

ए के सिंह थाना sho ने कहा कि रामकृष्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्ध विधानता होटल के पास एक व्यक्ति पुलिस की बर्दी में कुछ लोगों को डरा धमका रहा है उस सूचना पर कारवाई करते हुए  पहुंचा गया तो देखा गया कि एक व्यक्ति पुलिस की बर्दी में बगल में पुलिस लिखा बुलेट लगा कर के लोगों से नोक झोक कर रहे हैं !

  • बिहार में वहशी दरिंदों की करतूत: 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, मौके पर ही मौत
  • जब उनसे पूछ ताछ किया तो संदिग्ध लगा तो उन्हें थाना लाया गया थाना लाने के बाद उनसे पूछा गया तो उनका उन्होंने अपना नाम विपिन कुमार पासवान पिता श्री रामविलास पासवान साकिन डी छपरा थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा बताया पूछताछ के कर्म में उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले छ महीने से वो सोरंग में किराए के मकान में रहकर फर्जी दरोगा बनकर लोगों से वसूली काम कर रहे हैं ।

आगे अवश्य कारवाई की जा रही है और बताया जा रहा है कि ये भी हम लोग को पता चला है कि ₹ लाख दो सवा लाख में उनको किसी ने वर्दी खरीद के दिया था बोला था कि आप को नौक दिया इन सब चीजों के बारे में मैं जांच पड़ताल रहा हूं जो भी सामने आएगा मैं आप लोगों को सब चीज बताऊंगा  ।

फर्जी दारोगा की ये दलील है कि वो अच्छे लोगों को नहीं पकड़ता था उन लोगों पर उसकी नजर थी जो शराब बेच रहा था लेकिन खुद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया गौर तलब है कि बिहार में फर्जी पुलिस कर्मियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में देखना है कि पुलिस प्रशासन कैसे इन मामलों में सख्ती परती है।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

99Bihar (@99bihar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Admin
Adminhttp://99bihar.xyz
99Bihar बिहार के हिंदी की न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. कृपया हमारे वेबपेज को लाइव, ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ातरीन हिंदी खबर देखने के लिए विजिट करें !.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments