HomeBIHAR NEWSSonakshi Sinha को Zaheer Iqbal से ही प्यार क्यों और कैसे हुआ?

Sonakshi Sinha को Zaheer Iqbal से ही प्यार क्यों और कैसे हुआ?

सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से शादी करके वास्तव में बहुत बहादुरी का काम कर रही है बहादुरी का काम इसलिए नहीं क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा मुस्लिम है और वह किसी हिंदू लड़के से शादी कर रही है और एक मुसलमान का हिंदू से शादी करना बहुत टफ काम होता है क्योंकि इसे ना तो समाज स्वीकार करता है और ना ही परिवार स्वीकार करता है!

जब करीना कपूर की सैफ अली खान से शादी हुई थी बवाल तब भी हुआ था और जब सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से शादी कर रही है बवाल तब भी हो रहा है बहादुरी का काम क्यों कर रही है यह हम आपको बाद में बताएंगे पहले यह जानिए कि यह जहीर इकबाल कौन है और जहीर इकबाल से भी पहले आप यह जानिए कि यह सोनाक्षी सिन्हा कौन है यह वो सोनाक्षी सिन्हा नहीं है!

जिसे हम और आप जानते थे यह वो सोनाक्षी सिन्हा  शत्रुधन सिन्हा की बेटी है जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपने मां-बाप से वादा किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं अपने परिवार की गरिमा का पूरा ख्याल रखूंगी चाहे कुछ भी हो जाए मुझे फिल्में मिले ना मिले मेरी फिल्में चले या ना चले मैं ना किसिंग सीन करूंगी और ना ही इंटीमेट सीन करूंगी और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पूरे फिल्म में अपने पूरे फिल्मी करियर में ना किसिंग सिन किSonakshi Sinha को Zaheer Iqbal से ही प्यार क्यों और कैसे हुआ?या ना दीपिका पादुकोण की तरह नंगी हुई और ना ही प्रियंका चौपड़ा की तरह बोल्ड सीन दिए यानी वास्तव में अपने परिवार की गरिमा का पूरा ख्याल रखा !

सोनाक्षी सिन्हा की छवी हमेशा एक दबंग और बोल्ड गर्ल की बनी रही लेकिन जब बात प्यार की आई जब बात शादी की आई तो सोनाक्षी सिन्हा ने अपने परिवार की गरिमा का ख्याल नहीं रखा और यह मैं बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब शत्रु दन सिन्हा से मीडिया उनकी बेटी की शादी को लेकर सवाल पूछता है तो शत्रुधन सिन्हा सीधे कहते हैं कि मुझे तो मीडिया से पता चल रहा है कि मेरी बेटी शादी कर रही है!

आजकल के बेटे पूछते कहां है वह इंफॉर्मेशन देते हैं तारीख बता देते हैं कि आप चले आइए इससे पता चलता है कि सोनाक्षी सिन्हा जो यह जहीर इकबाल नाम के लड़के से शादी करने जा रही है उससे ना तो उनके पिताजी खुश है ना उनकी माताजी खुश है और उनके भाई !

आपको पता है पता या नहीं शत्रुधन सिन्हा ने कभी यह कहा था या नहीं कहा था पर बचपन से हम लोग बिहार के होने के नाते शत्रुघ्न सिन्हा  के बारे में यह सुनते आए कि शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि मैं बिहार की किसी भी लड़की को हीरोइन नहीं बन दू हालांकि इस बात को लेकर कोई पुख्ता प्रमाण कभी नहीं मिला ना न्यूज चैनलों में कभी छपा लेकिन बचपन से हम लोग यह बात सुनते आए !

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा हीरोइन भी बनी और अपने परिवार के अगेंस्ट जाकर जहीर इकबाल से शादी भी कर रही है इन सब में सबसे बड़ा संयोग यह देखिए कि जहीर इकबाल का बॉलीवुड डेब्यू भी सलमान खान ने ही कराया था और सोनाक्षी सिन्हा का बॉलीवुड डेब्यू भी सलमान खान ने ही कराया था !

सोनाक्षी सिन्हा की पहली फिल्म दबंग सलमान खान के साथ आई थी और जहीर इकबाल की पहली फिल्म नोटबुक जो 15 करोड़ में बनी थी सुपर फ्लॉप रही थी उसका भी डेब्यू सलमान खान ने ही कराया था यहां तक से कि जहीर इकबाल से मुलाकात भी सलमान खान ने ही कराई थी !

यहां पे रब ने बना दी जोड़ी नहीं है यहां पे सलमान ने मिला दी जोड़ी है हालांकि इतना कुछ होने के बाद भी सोनाक्षी सिन्हा के इस डिसीजन पे ना परिवार खुश है ना समाज खुश है और सोशल मीडिया पे सोनाक्षी सिन्हा भयंकर ट्रोलिंग चल रही है इसके बाद भी मैं क्यों कह रहा हूं कि सोनाक्षी सिन्हा ने वास्तव में बहुत बहादुरी का काम किया है!

वो इसलिए कि क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा बाकी अभिनेत्रियों की तरह इनका नाम कई सारे हीरो से नहीं जुड़ा यह बाकी अभिनेत्रियों की तरह ना कभी नंगी पुंगी हुई ना किसिंग सिन दिया ना इंटीमेट सिन दिया अपनी छवि साफ सुथरा हमेशा सोनाक्षी से सोनाक्षी ने बना के रखा और जब जहीर इकबाल के साथ यह रिश्ते में आई एक दो साल पहले तो अब शादी तक भी बात चली आई !

ऐसा नहीं कि 5 साल रिलेशन में रहे फिर रिश्ता टूट गया और इसके बाद कह रहे हैं कि हम अब किसी और से शादी करने जा रहे हैं बहादुरी का काम इसलिए भी है!

क्योंकि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कैसी है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं उसमें सोनाक्षी सिन्हा ने जिस लड़के को पसंद किया है उसका बॉलीवुड करियर पूरी तरह से सुपर फ्लाप है मतलब जहीर इकबाल की अगर मैं आपसे पूछती कि किसी एक फिल्म का नाम बता दीजिए जिसका नाम आप जानते हो तो शायद आप google पर सर्च करने लग जाएंगे !

लेकिन जहीर इकबाल की एक भी फिल्म का नाम नहीं बता पाएंगे बॉलीवुड कैरियर पूरी तरह से खत्म है और ऐसा भी नहीं है कि जहीर इकबाल बहुत बड़े बिजनेसमैन है और इनके पास इतना पैसा है कि सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ भी नहीं देखा और जहीर इकबाल के आगे पड़ गई जहीर इकबाल बहुत बड़े बिजनेसमैन भी नहीं है और पैसों के मामले में भी सोनाक्षी सिन्हा के पैर के धुल के बराबर नहीं है इसके बाद भी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल को पसंद किया उनके साथ वह रिश्ते में आई !

जब बात शादी तक पहुंची तो बखूबी इस रिश्ते को आगे ले जाने को तैयार भी हो गई बॉलीवुड अभिनेत्रियों में यह बहुत कम देखने को मिलता है कि अपने से कम सक्सेस लड़के को कोई अपने जीवन में स्वीकार कर ले बाकी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग वह हमेशा होते रहता है !

वह होगा जब भी कोई हिंदू लड़का किसी मुस्लिम लड़की से शादी करेगा तो हिंदू खुश होंगे और जब कोई मुस्लिम लड़का किसी हिंदू लड़की से शादी करेगा तो मुस्लिम खुश होंगे और जब जब यह होगा दोनों तरफ से अलग-अलग तरह की बातें चलेंगी!

हां इतना जरूर है कि सोनाक्षी सिन्हा के अब तक जो संस्कार नजर आ रहे थे सोनाक्षी सिन्हा के इस डिसीजन ने उस पर पूरी तरह से पानी फेर दिया क्योंकि आप जीवन में कुछ भी उखाड़ लो अगर आपके माता-पिता किसी डिसीजन पर खुश नहीं है तो फिर आपने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ खो दिया चाहे वह प्यार हो मोहब्बत हो इश्क हो रस हो कुछ कुछ भी हो और सबसे महत्त्वपूर्ण बात जिनको लगता है कि बॉलीवुड वाले बड़े आगे की सोचते हैं उनकी सोच अलग है !

ऐसा नहीं है सच यह है कि वह पैसों के खातिर गिरे हुए इंसान क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा भी चाहते थे कि उनकी बेटी अपने धर्म में शादी करे और आम लोग भी यही सोचते हैं दूसरी महत्त्वपूर्ण बात कि बॉलीवुड के भी जो लोग हैं जो बॉलीवुड में काम कर रहे हैं वो जल्दी नहीं चाहते कि उनकी बेटी या उनकी बहने इस इंडस्ट्री में आगे बढ़े !

इस इंडस्ट्री में काम करें वही लड़कियां बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करती हैं जो घर के लोगों की बात नहीं सुनती बहाया की तरह आगे निकल जाती अगर आपको यकीन नहीं है तो श्रीदेवी की बेटी जानवी का इंटरव्यू सुनिए जानवी ने कहा था कि मेरी मां नहीं चाहती थी कि मैं हीरोइन बनू लेकिन जब श्रीदेवी की मौत हो गई तो उनकी बेटी हीरोइन बनी !

करिश्मा कपूर की माता या करिश्मा कपूर के पिताजी भी नहीं चाहते थे कि करिश्मा कपूर हीरोइन बने लेकिन करिश्मा कपूर हीरोइन बनी इस तरह के बहुत आपको देखने को या सुनने को इंटरव्यू मिल जाएंगे यहां तक से कि सोनाक्षी सिन्हा को भी लेके कहा जाता है कि सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुधन सिन्हा नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी हीरोइन बने !

लेकिन खुद बाप हीरो था तो बेटी शुरू से कैमरा देखती रही कैमरा देखती रही तो कैमरे के फ्लैश और चकाचौंध में इतनी अंधी हुई कि हीरोइन बनी लेकिन परिवार की गरिमा का हमेशा ख्याल रखा और अब जब जहीर इकबाल से शादी को लेक बात आई है!

सोशल मीडिया पर एक अलग तरह का बवाल मचा है और जब भी कोई हिंदू लड़का किसी मुस्लिम लड़के से या कोई मुस्लिम लड़का किसी हिंदू लड़के से शादी करता है अपने देश में बवाल मचता है चाहे वह अपर कास्ट में हो या फिर लोअर कास्ट में बाकी इस पूरे मुद्दे पर आप क्या सोचते हैं जरूर बताइएगा  !धन्यवाद

ये भी पढ़ें 👇👇👇

Dipesh Chaubey
Dipesh Chaubey
मेरा नाम Dipesh Chaubey हैं मैं लगभग तीन वर्षों से 99Bihar पर news देता हूँ। मैं समाचार, बॉलीवुड, खेल, धर्म और tech news से संबंधित पोस्ट करता हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments